बहुजन समाज पार्टी द्वारा अनु.जाति /जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग केका आरक्षण बचाओ एवं आत्मसम्मान व स्वाभिमान जगाओ प्रदेश स्तरीय यात्रा* के तीसरे दिन सीतापुर में पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने भव्य स्वागत किया ,,
रिपोर्टर रवि गोस्वामी सरगुजा

सरगुजा – विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सीतापुर में उरांव समाज द्वारा निर्मित सामाजिक भवन कुडुख समाज में राष्ट्रीय दल बहुजन समाज पार्टी के द्वारा रायगढ़ से आकर बैठक किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष द्वारा विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मान्यवर कांशीराम साहब द्वारा नारा दिया गया था निकलो बाहर मकानों से , जंग लड़ो बेईमानों से , को आधार मानकर पूरे प्रदेश में यात्रा चलाई जा रही है जो सोनाखान- गिरौदपुरी से शुरू होकर रायगढ़ होते हुए 25 सितंबर को सीतापुर में पहुंचने के बाद पार्टी का प्रचार प्रसार किया गया तदोपरांत स्व . संदीप लकड़ा हत्याकांड का जिक्र करते हुए शोक संतप्त परिवार को न्याय मिले और दोषियों पर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने, शासन से मांग करते हुए पीड़ित परिवार को शासकीय नौकरी दिलाने की बात कही ।
माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा निर्णय दिया गया 6000 जातियों को जोड़कर तीन वर्ग बनाये थे एक वर्ग में 3743 जाति का विनास करके अन्य पिछड़ा वर्ग बनाया गया , दूसरा जाति 1500 का विनास करके सेड्यूल कास्ट बनाया था , 750 जाति का विनास करके अनुसुचित जाति बनाया गया । लेकिन बीजेपी कांग्रेस दोनों दल मिलकर सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से समाज में उपवर्गीकरण व क्रीमीलेयर लागू करके फिर से समाज को बांटने का काम कर रही हैं यदि इन वर्गों के प्रति इन दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों की नियत साफ़ होती वे जरूर संसद में संविधान संशोधन विधेयक लाकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को बदलकर sc/st के आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में डालकर उसे जरूर सुरक्षित करने का काम करती