Breaking
चोरी की बुलेट मोटर सायकल के साथ पकड़ा गया चोर भुवन सिंह, भेजा गया जेल, मामला थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत…पढिये पूरी खबरनगर पालिका पत्थलगांव के प्लेसमेंट ठेका विवाद की गूंज अब सुनाई देगी सुप्रीम कोर्ट में :—करता था राह चलती लड़कियों से छेड़छाड़, पुलिस ने सिखाया सबक गुंडा बदमाश हेमंत उर्फ हर्षित यादव को गिरफ्तार कर भेजा जेल*लिटिल रोज स्कूल में आस्था और उल्लास से छात्र-छात्राओं ने मनाया गणेश चतुर्थी का पर्व*नगर पालिका फिर विवादों के घेरे में अपने चहेते ठेकेदार को प्लेसमेंट ठेका दिलाने का आरोप मामला हाईकोर्ट तक पहुँचाखाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजना चलाया जा रहा है,,,पुलिस ने बचा ली इन चार आरोपिओ की जान जनता के हाथ लग जाते तो मर जाते कुत्ते की मौत दबंगगाई दिखाने के बाद चोरो की तरह छिपते फिरे डर के पर पुलिस ने आखिर पकड़ हि लिया ओर निकाल दी सारी हेकड़ीमैनपाट ब्लाक के कदनई पंचायत में,युवा सेना के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया,,,आरआई के खिलाफ शिकायत लेकर रायपुर पहुँचा किसानों का प्रतिनिधि मंडल, कांग्रेस नेताओं से मिले किसान, आरआई ताराचंद राठौर पर कार्यवाही की मांगट्रैफिक रूल्स का पालन न करना पड़ेगा भारी, पुलिस ने शुरू की लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया

मनोरंजन

मैनपाट महोत्सव 2024 समापन समारोह* *पंखिड़ा ओ पंखिड़ा.. भक्ति गीत पर झूमे शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि*

रिपोर्टर लीलम्बर यादव

*मैनपाट महोत्सव 2024 समापन समारोह*

मैनपाट।  मैनपाट पर्यटन स्थलों को विकसित करने 2 करोड़ की घोषणा, शिमला-मनाली की तर्ज पर मॉल रोड बनाए जाने की कही बात*

मैनपाट महोत्सव 2024 का समापन समारोह स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति में हुआ। मंत्री श्री अग्रवाल ने महोत्सव स्थल पहुंचकर शासकीय विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। समापन समारोह के अवसर पर मंच पर प्रस्तुति दे रहे प्रसिद्ध कलाकार राजेश मिश्रा के गीत पंखिड़ा ओ पंखिड़ा भक्ति गीत पर मंत्री श्री अग्रवाल सहित कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े और जनप्रतिनिधि झूम उठे।
मंत्री श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के पर्यटन को बढ़ाने के लिए शासन द्वारा मोटल बनाए गए। जहां पर्यटकों को रुकने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। एयरपोर्ट की शुरुआत होने पर बनारस घूमने आने वाले टूरिस्ट मैनपाट तक पहुंचेंगे। जिससे मैनपाट में पर्यटन रोजगार का बड़ा साधन बन सकता है। उन्होंने कहा कि वे मैनपाट में 1980 से छात्र जीवन से आ रहे हैं। मैनपाट छत्तीसगढ़ का सबसे सुंदर पर्यटन स्थल है। उन्होंने कहा कि सरगुजा के रामगढ़ में भगवान श्री राम का आगमन हुआ और पहली नाट्यशाला भी रामगढ़ में है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण से रोजगार के अवसर बढ़े हैं। छत्तीसगढ़ माता कौशल्या का मायका है। श्री राम हमारे भाँचा हैं। प्रदेश में श्री राम आगमन के समस्त स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस पूरे माह में छत्तीसगढ़ में उत्सव का माहौल है। पर्यटन के स्थल बढ़ने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है। आने वाले समय में मैनपाट महोत्सव को देखने विदेशों से लोग आए, हम उन ऊंचाइयों पर मैनपाट को पहुंचाएंगे। आने वाले समय में मैनपाट के पर्यटन स्थलों को विकसित करने और सुरक्षा हेतु 2 करोड़ रुपए की घोषणा की। पर्यटन स्थलों के विकास के साथ ही उन्होंने यहां शिमला और मनाली की तर्ज पर मॉल रोड बनाए जाने की बात कही।
महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, सीतापुर विधायक श्री राम कुमार टोप्पो, लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, अंबिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल, गणमान्य नागरिक अनिल सिंह मेजर, अखिलेश सोनी सहित स्थानीय प्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहे।

CG Live News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *