Breaking
चोरी की बुलेट मोटर सायकल के साथ पकड़ा गया चोर भुवन सिंह, भेजा गया जेल, मामला थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत…पढिये पूरी खबरनगर पालिका पत्थलगांव के प्लेसमेंट ठेका विवाद की गूंज अब सुनाई देगी सुप्रीम कोर्ट में :—करता था राह चलती लड़कियों से छेड़छाड़, पुलिस ने सिखाया सबक गुंडा बदमाश हेमंत उर्फ हर्षित यादव को गिरफ्तार कर भेजा जेल*लिटिल रोज स्कूल में आस्था और उल्लास से छात्र-छात्राओं ने मनाया गणेश चतुर्थी का पर्व*नगर पालिका फिर विवादों के घेरे में अपने चहेते ठेकेदार को प्लेसमेंट ठेका दिलाने का आरोप मामला हाईकोर्ट तक पहुँचाखाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजना चलाया जा रहा है,,,पुलिस ने बचा ली इन चार आरोपिओ की जान जनता के हाथ लग जाते तो मर जाते कुत्ते की मौत दबंगगाई दिखाने के बाद चोरो की तरह छिपते फिरे डर के पर पुलिस ने आखिर पकड़ हि लिया ओर निकाल दी सारी हेकड़ीमैनपाट ब्लाक के कदनई पंचायत में,युवा सेना के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया,,,आरआई के खिलाफ शिकायत लेकर रायपुर पहुँचा किसानों का प्रतिनिधि मंडल, कांग्रेस नेताओं से मिले किसान, आरआई ताराचंद राठौर पर कार्यवाही की मांगट्रैफिक रूल्स का पालन न करना पड़ेगा भारी, पुलिस ने शुरू की लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया

टेक्नोलॉजी

सीतापुर :पर्यावरण एवम सतत विकास: परिपेक्ष्य और मुद्दे पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार- का आयोजन,,,

जिला व्युरो चीप रवि गोस्वामी सरगुजा

 

सरगुजा/शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर सरगुजा छत्तीसगढ़ में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार दिनांक 10 – 11 फरवरी 2024 विज्ञान संकाय द्वारा पर्यावरण एवं सतत विकास : परिपेक्ष एवं मुद्दे विषय पर आयोजित हुई। इस सेमिनार के मुख्य अतिथि प्रोफेसर रिजवान उल्ला ,अपर संचालक क्षेत्रीय कार्यलय सरगुजा उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़,विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर एम के हुसैन प्राचार्य शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर, प्रोफेसर एस के श्रीवास्तव डीन , फैकल्टी ऑफ साइंस, संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर एवं संस्था के प्राचार्य एस के टोप्पो द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ,राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय स्तर से आए हुए विषय विशेषज्ञ द्वारा शोध स्मारिका का विमोचन किया गया । मुख्य अतिथि प्रोफेसर रिजवान उल्ला ने पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बताया कि पर्यावरण एवं सतत विकास एक दूसरे के पूरक है। पर्यावरण एवं सतत विकास पर वैश्विक रूप से इसके उद्देश्य एवं लक्ष्य के लिए कार्य कर रही है। इससे जनमानस को आगे जाकर कार्य करने की आवश्यकता है। इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दिए।प्रोफेसर एम के हुसैन ने पर्यावरण के महत्व एवं संरक्षण की बात कही और इस तरीका के आयोजन से शोधार्थी समाज विद्यार्थी एवं शिक्षकों को शोध कार्य करने के लिए प्रेरणा मिलती है । पर्यावरण सतत विकास आज की जरूरत है इसे सुरक्षित करना हम सब नागरिकों का कर्तव्य है। संस्था के प्राचार्य डॉ एस के टोप्पो ने अतिथियों एवं विषय विशेषज्ञ को इस सेमिनार में उपस्थित सभी का स्वागत किये और इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार को महाविद्यालय की उपलब्धि बताया । सेमिनार के संयोजक डॉ रोहित कुमार बरगाह ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि कुल 250 से ज्यादा शोधार्थियों ने अपना पंजीयन कराया। साथ ही 210 शोध पत्र इस स्मारिका में प्रकाशित हुई। जिससे देश के विभिन्न राज्यों जैसे महाराष्ट्र ,कर्नाटक, मध्य प्रदेश, रांची ,राजस्थान, पश्चिम बंगाल ,उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, और छत्तीसगढ़ के शोधार्थी ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत किए ।अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के प्रथम दिवस के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता प्रोफेसर धीरज सिंह चौहान, किंग फाहद यूनिवर्सिटी आफ पैट्रोलियम एंड मिनरल सऊदी अरब द्वारा रोल ऑफ केमिस्ट रोल ऑफ ग्रीन केमेस्ट्री इन सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर विस्तृत चर्चा करते हुए ग्रीन रसायन तथा सतत विकास के विभिन्न तकनीकी संरक्षण मुद्दे चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए समाधान भी बताया। प्रो डब्लू बी गुरुनूले ,कमला नेहरू कॉलेज नागपुर महाराष्ट्र के द्वारा अपने शोध पत्र ,,”एडवांस कांस्टेबल फंक्शन मैटेरियल एंड इट्स एप्लीकेशन ” विषय पर प्रस्तुत किए।आधुनिक युग में सस्टेनेबिलिटी एवं उनकी उपयोगिता को विस्तार से चर्चा किया और शोधार्थ एवं छात्रों को इस विषय पर शोध कार्य करने के लिए प्रेरित किया इस सत्र में शोधार्थी एवं विद्यार्थियों ने अपने जिज्ञासा को प्रश्न पूछ कर जानकारी प्राप्त किये। द्वितीय सत्र के मुख्य वक्ता प्रोफेसर शैलेंद्र यादव ,डायरेक्टर इन सेंटर फॉर ग्रीन केमेस्ट्री एंड सस्टेनेबिलिटी ए के एस यूनिवर्सिटी सतना मध्य प्रदेश ने कंट्रीब्यूशन ऑफ ग्रीन केमेस्ट्री फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट थीम पर प्रस्तुतीकरण किये। जिसमें अपने प्रयोगशाला द्वारा प्राकृतिक पेट एवं रसायन शास्त्र के नए-नए अल्टरनेटिव विधि का आविष्कार कर ग्रीन रसायन द्वारा पर्यावरण को संरक्षण रखने एवं सतत विकास के विभिन्न लक्ष्य को मजबूत रखने में सहायक होगी। प्रोफेसर अरुण कुमार कश्यप , बायो टेक्नोलॉजी, शासकीय राघवेंद्र राव स्नातकोत्तर साइंस कॉलेज बिलासपुर छत्तीसगढ़ में जय प्रौद्योगिकी के विभिन्न आधुनिक वीडियो के द्वारा प्राप्त शोध के नए आयाम का सतत विकास में उनके महत्व को बहुत ही सरल शब्दों से प्रस्तुत किया । प्रो बेरदिमुरोडोव एल्योर,
फैकल्टी ऑफ केमिस्ट्री, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ उज़्बेकिस्तान द्वारा ग्रीन एडवांस्ड मटेरियल : फंडामेंटल ,रिसेंट ट्रेंड्स एंड फ्यूचर प्रोस्पेक्टिव्स विषय पर अपने प्रस्तुति दी। इन्होंने अपने प्रस्तुतीकरण में ग्रीन पदार्थ के अंतर्गत नवनीकृत स्तोत्र, बायोडिग्रेडेबल,
रियूजबिलिटी ,बायो प्लास्टिक, बायो कंपोजिट, बायो बेस्ड पॉलीमर पर चर्चा किये। तृतीय टेक्निकल सेशन में डा भावना जैन , डायरेक्टर एंड प्रिंसिपल साइंटिस्ट ,सिद्धचलम लैबोरेट्री रायपुर ने ए नोवल अप्रोच टू डिग्रेड केटॉनिक डाई बाय हेटेरोजेनियस फैंटन प्रोसेस पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये। जिसमें वेस्ट वाटर उपचार के लिए नई तकनीक का उपयोग एवं उत्प्रेरक की उपयोगिता पर प्रकाश डाला । डॉ भावना ने सिद्धचलम लेबोरेटरी के द्वारा दी जाने वाले सुविधाएं जैसे वॉटर ट्रीटमेंट ,वॉटर एनालिसिस और विभिन्न पैरामीटर ,नैनोमेटेरियल्स आदि विषय पर प्रशिक्षण ,वर्कशॉप, एवम छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम का भी का भी ट्रेनिंग दिया जाता है । डा डाकेश्वर कुमार वर्मा ने डिजाइन ऑफ पोटेंशियल कोरोजन इन्हिबिटर पर अपनी प्रस्तुति दिए। प्रो एम एम रंगा, पर्यावरणविद अजमेर द्वारा पर्यावरण मुद्दे ,प्रभाव,एवं शमन उपयोग पर प्रस्तुतीकरण किये और पर्यावरण को संरक्षित रखने के उपाय भी बताए। अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के द्वितीय दिवस पर मुख्य वक्ता प्रोफेसर रविंदर रेना साउथ अफ्रीका, प्रो वालिद दाऊदी मोरोक्को, प्रोफेसर नितेश राज रांची , प्रो डी के परिहार बिलासपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय, डॉ मिलन हैंत डा सी वी रमन युनिवर्सिटी , प्रोफेसर राम साहू उत्तराखंड, प्रोफेसर प्रशांत तिवारी कर्नाटक, डॉ एस के श्रीवास्तव डीन सरगुजा विश्वविद्यालय , डा आर एन खरे, टेक्निकल युनिवर्सिटी भिलाई, आज के प्रमुख वक्ताओं के रूप में पर्यावरण एवं सतत विकास पर अपनी अपनी प्रस्तुति दिए। इस अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में
पर्यावरण एवम सतत विकास:
परिपेक्ष्य और मुद्दे के विषय पर विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने प्रस्तुतीकरण दिए जो शोधार्धियो, शिक्षकों एवं छात्रों के लिए लाभदायक रहा। इस द्वितीय दिवस को पोस्टर प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया जिसमें 30 छात्र-छात्राओं ने भाग लिये एवं निकिता भगत को बेस्ट पोस्टर प्रेजेंटेशन का अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस तरह यह दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में देश के विभिन्न राज्यों ने अपनी सहभागिता दी । इस सेमिनार के आयोजक टीम के संरक्षक प्रोफेसर एस के टोप्पो, संयोजक डॉ रोहित कुमार बरगाह ,सह-संयोजक श्री बोधराम चौहान ,आयोजन सचिव डॉ प्रवीण कुमार साहू एवं सदस्य के रूप में श्री सुनील नाग एवं आदेश गुप्ता की सक्रिय सहभागिता रही। सेमिनार के समापन कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया साथ ही छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। संस्था के प्राचार्य डॉ एस के टोप्पो ने इस सेमिनार की सफल संचालन के लिए आयोजन समिति को बधाई दिए।

CG Live News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *