शिक्षा
सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महेश सोनी एवं बीआरसी रमेश सिंह द्वारा प्रधानपाठक पद पर पदोन्नत13 शिक्षकों को आदेश वितरित किया गया,,,,
रिपोर्टर रवि गोस्वामी सरगुजा,

सरगुजा – विकासखण्ड सीतापुर अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय के प्रधानपाठक पद पर पदोन्नत 13 शिक्षकों को सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री महेश सोनी जी एवं बी आर सी श्री रमेश सिंह जी द्वारा विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय में आदेश वितरीत किया गया,इस अवसर पर नव पदोन्नत प्रधानपाठकों द्वारा मिठाई खिला कर प्रसन्नता जाहिर की गई,ABEO व BRC सर ने सभी नव पदोन्नत प्रधानपाठकों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए अनुशासित विद्यालय संचालन व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु उन्हें प्रेरित किया गया।*