Breaking
छठ पूजा पर प्रदेश कांग्रेस सचिव रत्ना पैंकरा ने लिया आशीर्वादChhath Puja 2025: क्यों किया जाता है छठ व्रत? क्या है इतिहास? जानें सबकुछ*पत्थलगांव में विधायक गोमती साय ने किया छठ घाट का निरीक्षण, 28 अक्टूबर को करेंगी 40 लाख की पचरी निर्माण का भूमिपूजनचोरी की बुलेट मोटर सायकल के साथ पकड़ा गया चोर भुवन सिंह, भेजा गया जेल, मामला थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत…पढिये पूरी खबरनगर पालिका पत्थलगांव के प्लेसमेंट ठेका विवाद की गूंज अब सुनाई देगी सुप्रीम कोर्ट में :—करता था राह चलती लड़कियों से छेड़छाड़, पुलिस ने सिखाया सबक गुंडा बदमाश हेमंत उर्फ हर्षित यादव को गिरफ्तार कर भेजा जेल*लिटिल रोज स्कूल में आस्था और उल्लास से छात्र-छात्राओं ने मनाया गणेश चतुर्थी का पर्व*नगर पालिका फिर विवादों के घेरे में अपने चहेते ठेकेदार को प्लेसमेंट ठेका दिलाने का आरोप मामला हाईकोर्ट तक पहुँचाखाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजना चलाया जा रहा है,,,पुलिस ने बचा ली इन चार आरोपिओ की जान जनता के हाथ लग जाते तो मर जाते कुत्ते की मौत दबंगगाई दिखाने के बाद चोरो की तरह छिपते फिरे डर के पर पुलिस ने आखिर पकड़ हि लिया ओर निकाल दी सारी हेकड़ी

राजनीति

विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा जांच के बाद, घटिया निर्माण कार्य को तोड़ कर कराएंगे पुनः निर्माण

रिपोर्ट रवि गोस्वामी सरगुजा

सरगुजा- सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो अपने विधानसभा क्षेत्र के राजापुर क्षेत्र में जनसंपर्क हेतु निकले थे,अनेक कार्यक्रमों में शामिल
होकर अगले कार्यक्रम की ओर जा रहे थे,,
तभी उन्होंने देखा कि रोड किनारे तटबंध का निर्माण कार्य किया जा रहा है,
सीतापुर विधायक ने तत्काल निरीक्षण कर पाया कि यहां जनमन के तहत रोड ,पुलिया सह प्रोटेक्शन वाल का निर्माण करोड़ों की लागत से होना है,,
निरीक्षण में विधायक जी ने पाया की तटबंध का निर्माण काफी घटिया तरीके से किया जा रहा है,और मानक अनुरूप निर्माण सामग्री भी तैयार नहीं किया जा रहा था,
जिसपर विधायक महोदय ने तत्काल निर्माण कार्य को रुकवा दिया,,
और निर्माण कार्य के जांच की बात करते हुए,उसपर कारवाही की बात कही है,,
और कहा है कि अगर यह मानक अनुरूप नहीं होगा तो इसको तोड़ कर
दुबारा निर्माण कार्य करवाया जाएगा,और दोषी व्यक्तियों के ऊपर कारवाही भी होगी

CG Live News 24

Related Articles