Breaking
चोरी की बुलेट मोटर सायकल के साथ पकड़ा गया चोर भुवन सिंह, भेजा गया जेल, मामला थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत…पढिये पूरी खबरनगर पालिका पत्थलगांव के प्लेसमेंट ठेका विवाद की गूंज अब सुनाई देगी सुप्रीम कोर्ट में :—करता था राह चलती लड़कियों से छेड़छाड़, पुलिस ने सिखाया सबक गुंडा बदमाश हेमंत उर्फ हर्षित यादव को गिरफ्तार कर भेजा जेल*लिटिल रोज स्कूल में आस्था और उल्लास से छात्र-छात्राओं ने मनाया गणेश चतुर्थी का पर्व*नगर पालिका फिर विवादों के घेरे में अपने चहेते ठेकेदार को प्लेसमेंट ठेका दिलाने का आरोप मामला हाईकोर्ट तक पहुँचाखाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजना चलाया जा रहा है,,,पुलिस ने बचा ली इन चार आरोपिओ की जान जनता के हाथ लग जाते तो मर जाते कुत्ते की मौत दबंगगाई दिखाने के बाद चोरो की तरह छिपते फिरे डर के पर पुलिस ने आखिर पकड़ हि लिया ओर निकाल दी सारी हेकड़ीमैनपाट ब्लाक के कदनई पंचायत में,युवा सेना के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया,,,आरआई के खिलाफ शिकायत लेकर रायपुर पहुँचा किसानों का प्रतिनिधि मंडल, कांग्रेस नेताओं से मिले किसान, आरआई ताराचंद राठौर पर कार्यवाही की मांगट्रैफिक रूल्स का पालन न करना पड़ेगा भारी, पुलिस ने शुरू की लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया

देश

वायुसेना में फ्लाइंग आफिसर के पद पर चयनित होकर गौरव गुप्ता विधानसभा सीतापुर का नाम रौशन किया,

रिपोर्ट रवि गोस्वामी सरगुजा

सरगुजा/सीतापुर: गुतुरमा निवासी सैनिक स्कूल अंबिकापुर में अध्ययनरत मेधावी छात्र गौरव कुमार गुप्ता का भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है। गौरव ने सितंबर 2024 में एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इसके बाद उन्होंने जनवरी 2024 में गुजरात के गांधीनगर में होने वाले एसएसबी इंटरव्यू में भी सफलता हासिल की थी। इस सफलता के बाद बेंगलुरु में उनका मेडिकल टेस्ट किया गया। इसमें पास होने के बाद गौरव का चयन भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर किया गया।

प्रारंभ से ही पढ़ाई में अव्वल रहे गौरव गुप्ता  सीतापुर के ग्राम गुतुरमा निवासी किसान पिता ईश्वर चंद्र साहू एवं गृहणी सवितांजली साहू के पुत्र हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा केन मेमोरियल स्कूल सूर्यापारा से हुई है।
पढ़ाई के दौरान गौरव के अंदर छिपी प्रतिभा को देखते हुए विद्यालय के शिक्षकों ने इन्हें सैनिक स्कूल की तैयारी के लिए प्रेरित किया। शिक्षक से मिली प्रेरणा के बाद गौरव ने सैनिक स्कूल में जाने का मन बना लिया।शिक्षकों के मार्गदर्शन में इन्होंने पूरी लगन और मेहनत के साथ तैयारी शुरू कर दी। आखिरकार इनकी मेहनत रंग लाई और सैनिक स्कूल में कक्षा 6वीं के लिए चयनित हो गए।
सैनिक स्कूल में पढ़ाई के दौरान गौरव ने कक्षा में हमेशा प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा स्कूल में होने वाले भाषण चित्रकला एवं अन्य प्रतियोगिताओं में भी अव्वल स्थान प्राप्त करते थे। इनकी इस उपलब्धि से माता-पिता एवं पूरा परिवार तथा ग्राम गुतुरमा तथा सीतापुर क्षेत्र के लोग खुद को गौरवांवित  महसूस कर रहे हैं।

CG Live News 24

Related Articles