Breaking
चोरी की बुलेट मोटर सायकल के साथ पकड़ा गया चोर भुवन सिंह, भेजा गया जेल, मामला थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत…पढिये पूरी खबरनगर पालिका पत्थलगांव के प्लेसमेंट ठेका विवाद की गूंज अब सुनाई देगी सुप्रीम कोर्ट में :—करता था राह चलती लड़कियों से छेड़छाड़, पुलिस ने सिखाया सबक गुंडा बदमाश हेमंत उर्फ हर्षित यादव को गिरफ्तार कर भेजा जेल*लिटिल रोज स्कूल में आस्था और उल्लास से छात्र-छात्राओं ने मनाया गणेश चतुर्थी का पर्व*नगर पालिका फिर विवादों के घेरे में अपने चहेते ठेकेदार को प्लेसमेंट ठेका दिलाने का आरोप मामला हाईकोर्ट तक पहुँचाखाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजना चलाया जा रहा है,,,पुलिस ने बचा ली इन चार आरोपिओ की जान जनता के हाथ लग जाते तो मर जाते कुत्ते की मौत दबंगगाई दिखाने के बाद चोरो की तरह छिपते फिरे डर के पर पुलिस ने आखिर पकड़ हि लिया ओर निकाल दी सारी हेकड़ीमैनपाट ब्लाक के कदनई पंचायत में,युवा सेना के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया,,,आरआई के खिलाफ शिकायत लेकर रायपुर पहुँचा किसानों का प्रतिनिधि मंडल, कांग्रेस नेताओं से मिले किसान, आरआई ताराचंद राठौर पर कार्यवाही की मांगट्रैफिक रूल्स का पालन न करना पड़ेगा भारी, पुलिस ने शुरू की लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया

कृषि

भा.कृ.अ.प.-अटारी जबलपुर के निदेशक व इ.गा.कृ.वी. के संचालक विस्तार ने कृषि विज्ञान केंद्र, मैनपाट का किया भ्रमण*

रिपोर्ट रवि गोस्वामी सरगुजा

सरगुजा-इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र, मैनपाट का भारतीय कृषि अनु. परिषद-कृषि प्रौद्योगिकी अनुसंधान एवं अनुप्रयोग संस्थान अटारी, जबलपुर के निदेशक डॉ. एस. आर. के. सिंह एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविध्यालय, रायपुर के निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. एस. एस. टुटेजा के द्वारा आज दिनांक 09/05/2025 को भ्रमण किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. संदीप शर्मा के द्वारा अतिथियों का भ्रमण करवाया गया एवं केन्द्र में चल रहे विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। निदेशक अटारी जबलपुर व निदेशक विस्तार के द्वारा केन्द्र में स्थापित मशरुम स्पॉन उत्पादन इकाई, फालदार मातृ वाटिका, समन्वित कृषि प्रणली अतर्गत गाय पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, मछली सह बदक पालन इकाई, केंचुआ उत्पादन, अजोला इकाई आदि अन्य गतिविधियों का भ्रमण किया। डॉ. एस. आर. के सिंह के द्वारा केन्द्र में स्थापित नवीन प्रदर्शनी रूम का उद्घाटन किया गया। निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. एस. एस. टुटेजा ने किसानों द्वारा बीज उत्पादन के कार्यों को बढ़ावा देने को कहा साथ ही साथ मशरूम यूनिट के भ्रमण के दौरान लोकल स्तर पर मशरूम के उत्पादन पे जोर देने के लिए कहा तथा मशरूम स्पॉन यूनिट की तारीफ की और सक्सेस स्टोरी बनाने के लिए कहा। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान स्किल इंडिया अंतर्गत प्रशिक्षित लघु मशरूम उत्पादक प्रशिक्षु से परिचर्चा किया व प्रशिक्षण सर्टिफिकेट और मार्कशीट प्रदान किया गया। डॉ. एस. आर. के. सिंह के द्वारा कम समय में कृषि विज्ञान केन्द्र मैनपाट के द्वारा किये गये कार्यों की सराहना किया। कार्यक्रम के दौरान केन्द्र के अन्य वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप लकड़ा, डॉ. सूरज चंद्र, डॉ. शमशेर आलम व अन्य कर्मचारी नितिन शाक्य, संतोष कुमार साहू, सर्वेश्वर व साईनाथ पन्ना भी उपस्थित रहे।

*वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र, मैनपाट*

CG Live News 24

Related Articles