छत्तीसगढ़ मे सभी होजाये सावधान अगले 18 घंटे मे आकासीय बिजली गिरने की है भारी संभावना
रिपोर्टर लोहित मंडल

breking न्यूज़ छत्तीसगढ़ सभी होजाये सावधान अगले 18 घंटों में आकाशीय बिजली गिरने की प्रबल संभावना है। कृपया सावधानी रखें। — उमेश कुमार पटेल, उपायुक्त, राहत कार्यालय, रायपुर मौसम भिभाग ने किया अलर्ट जारी अगले 18 घंटे मे छत्तीसगढ़ मे बारिस के साथ साथ भारी आकाशये बिजली गिरने की संभावना है सभी को सतर्क रहने की जरूरत है हर सल हमारे छत्तीसगढ़ मे वारिस के मौसम मे आकाशिये बिजली के चपेट मे आने से कई घरों के चिराग बुझ जाते है और उसका करण है हमारी लापरवाहि वारिस के समय हमको कोई भी पेड़ के निचे खड़े नही होना चाहिए बल्कि किसी मैदान मे खड़े रहना चाहिए क्यू की पेड़ो मे अर्थिंग होता है जो आकाशिये बिजली को अपनी और खींचती है इस लिए कोई भी ये गलती ना करे आकासये बिजली के चपेट मे आने से इंसान का बचने का चांस बाहोत कम होता है क्यू की आकाशिये बिजली कम से कम 500 मेगावाड बिजली होता है आप सोच सकते है इंसान इसके चपेट मे आने से किसीकी भी मृत्यु हो सकती है इसलिए सभी को सावधान रहना होगा