Breaking
चोरी की बुलेट मोटर सायकल के साथ पकड़ा गया चोर भुवन सिंह, भेजा गया जेल, मामला थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत…पढिये पूरी खबरनगर पालिका पत्थलगांव के प्लेसमेंट ठेका विवाद की गूंज अब सुनाई देगी सुप्रीम कोर्ट में :—करता था राह चलती लड़कियों से छेड़छाड़, पुलिस ने सिखाया सबक गुंडा बदमाश हेमंत उर्फ हर्षित यादव को गिरफ्तार कर भेजा जेल*लिटिल रोज स्कूल में आस्था और उल्लास से छात्र-छात्राओं ने मनाया गणेश चतुर्थी का पर्व*नगर पालिका फिर विवादों के घेरे में अपने चहेते ठेकेदार को प्लेसमेंट ठेका दिलाने का आरोप मामला हाईकोर्ट तक पहुँचाखाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजना चलाया जा रहा है,,,पुलिस ने बचा ली इन चार आरोपिओ की जान जनता के हाथ लग जाते तो मर जाते कुत्ते की मौत दबंगगाई दिखाने के बाद चोरो की तरह छिपते फिरे डर के पर पुलिस ने आखिर पकड़ हि लिया ओर निकाल दी सारी हेकड़ीमैनपाट ब्लाक के कदनई पंचायत में,युवा सेना के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया,,,आरआई के खिलाफ शिकायत लेकर रायपुर पहुँचा किसानों का प्रतिनिधि मंडल, कांग्रेस नेताओं से मिले किसान, आरआई ताराचंद राठौर पर कार्यवाही की मांगट्रैफिक रूल्स का पालन न करना पड़ेगा भारी, पुलिस ने शुरू की लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया

टेक्नोलॉजी

छत्तीसगढ़ मे सभी होजाये सावधान अगले 18 घंटे मे आकासीय बिजली गिरने की है भारी संभावना

रिपोर्टर लोहित मंडल

breking न्यूज़ छत्तीसगढ़ सभी होजाये सावधान   अगले 18 घंटों में आकाशीय बिजली गिरने की प्रबल संभावना है।‌ कृपया सावधानी रखें। — उमेश कुमार पटेल, उपायुक्त, राहत कार्यालय, रायपुर मौसम भिभाग ने किया अलर्ट जारी अगले 18 घंटे मे छत्तीसगढ़ मे बारिस के साथ साथ भारी आकाशये बिजली गिरने की संभावना है सभी को सतर्क रहने की जरूरत है हर सल हमारे छत्तीसगढ़ मे वारिस के मौसम मे आकाशिये बिजली के चपेट मे आने से कई घरों के चिराग बुझ जाते है और उसका करण है हमारी लापरवाहि वारिस के समय हमको कोई भी पेड़ के निचे खड़े नही होना चाहिए बल्कि किसी मैदान मे खड़े रहना चाहिए क्यू की पेड़ो मे अर्थिंग होता है जो आकाशिये बिजली को अपनी और खींचती है इस लिए कोई भी ये गलती ना करे आकासये बिजली के चपेट मे आने से इंसान का बचने का चांस बाहोत कम होता है क्यू की आकाशिये बिजली कम से कम 500 मेगावाड बिजली होता है  आप सोच सकते है इंसान इसके चपेट मे आने से किसीकी भी मृत्यु हो सकती है इसलिए सभी को सावधान रहना होगा

CG Live News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *