Breaking
चोरी की बुलेट मोटर सायकल के साथ पकड़ा गया चोर भुवन सिंह, भेजा गया जेल, मामला थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत…पढिये पूरी खबरनगर पालिका पत्थलगांव के प्लेसमेंट ठेका विवाद की गूंज अब सुनाई देगी सुप्रीम कोर्ट में :—करता था राह चलती लड़कियों से छेड़छाड़, पुलिस ने सिखाया सबक गुंडा बदमाश हेमंत उर्फ हर्षित यादव को गिरफ्तार कर भेजा जेल*लिटिल रोज स्कूल में आस्था और उल्लास से छात्र-छात्राओं ने मनाया गणेश चतुर्थी का पर्व*नगर पालिका फिर विवादों के घेरे में अपने चहेते ठेकेदार को प्लेसमेंट ठेका दिलाने का आरोप मामला हाईकोर्ट तक पहुँचाखाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजना चलाया जा रहा है,,,पुलिस ने बचा ली इन चार आरोपिओ की जान जनता के हाथ लग जाते तो मर जाते कुत्ते की मौत दबंगगाई दिखाने के बाद चोरो की तरह छिपते फिरे डर के पर पुलिस ने आखिर पकड़ हि लिया ओर निकाल दी सारी हेकड़ीमैनपाट ब्लाक के कदनई पंचायत में,युवा सेना के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया,,,आरआई के खिलाफ शिकायत लेकर रायपुर पहुँचा किसानों का प्रतिनिधि मंडल, कांग्रेस नेताओं से मिले किसान, आरआई ताराचंद राठौर पर कार्यवाही की मांगट्रैफिक रूल्स का पालन न करना पड़ेगा भारी, पुलिस ने शुरू की लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया

क्राइम

चोरी की बुलेट मोटर सायकल के साथ पकड़ा गया चोर भुवन सिंह, भेजा गया जेल, मामला थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत…पढिये पूरी खबर

मयंक रोहिला

मयंक रोहिला/जशपुर:-थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत एक बुलेट मोटर सायकल चोरी के मामले पुलिस को चोरी की मोटर सायकल सहित, चोर को पकड़ने में सफलता मिली है, जिसका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 21.07.25 को पत्थलगांव निवासी प्रार्थी विनोद रोहिला ने थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट लिखाई थी कि उसका बस स्टैंड पत्थलगांव में शू वर्ल्ड नाम की दुकान है, दिनांक 19.07.25 को रात्रि लगभग 08.300 बजे वह अपने दुकान बंद कर, दुकान के सामने आप अपनी रॉयल इनफील्ड बुलेट मोटर सायकल क्रमांक CG13AY1810 को दुकान के सामने खड़ा कर, अपने घर के अंदर चला गया, रात्रि खाना खाने के बाद लगभग 10.00 बजे, वह बाहर निकल कर देखा था, तब उसकी मोटर साइकल, दुकान के सामने खड़ी थी, परंतु दूसरे दिन दिनांक 20.07.25 की सुबह प्रार्थी जब दुकान के पास जाकर देखा तो पाया कि उसकी बुलेट मोटर सायकल वहां नहीं थी, आस पास , पता साजी किए, कहीं पता नहीं चला, उसे किसी व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले जाया गया था।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में बी एन एस की धारा 303(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था व पुलिस आरोपी की पता साजी में लगी हुई थी, कि इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली किथाना सीतापुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम भूसु का रहने वाला संदिग्ध आरोपी भुवन सिंह, उक्त चोरी की बुलेट मोटर सायकल में घूमता हुआ देखा गया है। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर थाना पत्थलगांव से पुलिस टीम, ग्राम भूसु जाकर आरोपी के घर से, चोरी की बुलेट मोटर सायकल को बरामद कर, आरोपी भुवन सिंह को हिरासत में लेकर वापस लाया गया।

पुलिस की पूछताछ पर आरोपी भुवन सिंह के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

मामले की कार्यवाही में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे , प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव व आकाश कुजूर की महत्व्पूर्ण भूमिका रही है

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पत्थलगांव क्षेत्र हुई मोटर साइकल चोरी के मामले में, पुलिस को चोर को पकड़ने में सफलता मिली है, उसके कब्जे से चोरी की मोटर सायकल को बरामद कर लिया गया है, चोर को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।*

CG Live News 24

Related Articles